दिन के बारह बज रहे हैं और अभी तक खाना तैयार नहीं हुआ है। दो बजे ऑफिस की मीटिंग भी तोह है। ओह गॉड, आज तोह पक्का लेट होने वाली हूँ और बॉस का आँखों से तीर जैसे चुबने वाला भाव पक्का है।
अपने इन ख्यालों में मैं इतना मसरूफ थी कि मोबाइल पे बज रहे गानों पर ध्यान ही नहीं था। रोज़ यही तो करती थी मैं, सुबह बेटे को स्कूल कि padhai मे मदद करना फिर घर साफ करना और उसके बाद नहा कर खाना बनाने में जल्दी- जल्दी जुट जाना।
“क्या हालत हो गयी है इस लॉकडाउन में, आज तो बमुश्किल से नहा के जीन्स- टॉप पेहेन पाई hun मगर फिर भी समय से पीछे ही चल रही है अपनी गाड़ी ” मैं अपने आप से ही बोल पड़ी।
तभी जगजीत सिंह कि मेरे एक पसंदीदा गाने ने मुझे अपने मन के भीतर चल रहे अंतर्द्वंद से बहार खींच निकला।
“शाम से आँख मे नमी से है, आज फिर आप की कमी सी है<<<<<”
इस गाने में एक मनमोहक कशिश है जो सीधे दिल तक पहुँचती है। और वोह जज्बात, उफ्फ, यह एक गीत मन में कितनी उथल- पुथल मचाने की क्षमता रखता है। ना चाहते हुए भी मन के अंदर यादों कि किताब का एक दबा हुआ पन्ना खुल के ज़ेहन में आ गया।
मैं जानती थी की यह समय नहीं था इन सब बातों को लेके क बैठने का, पर दिल और दिमाग में यह वाकया और वह किरदार आज भी इतना असर रखता था की मेरी शख्सियत उसके एहसास के तले हार ही जाती है।
बात उन दिनों की है जब मैंने अपनी आगे की padhai के लिए दूसरे शहर के कॉलेज में दाखिला लिया था। पहली बार घर से दूर हो के मैं, दुनिया की असली जद्दोजेहद में आ खड़ी हो गयी थी। नए लोग, नया शहर, नया जीने का तरीका। एक तरफ आज़ादी महसूस हो रही थी, तोह दूसरी तरफ थोड़ी घबराहट भी साथ थी।
कॉलेज के पहले दिन, सीनियर्स की नज़रों से बचने के लिए सीधा- सच्चा सलवार कमीज का joda पेहेन लिया था। आज भी याद है मुझे पीले रंग का सूट था वह। मैं पेइंग गेस्ट की तरह रह रही थी जो कॉलेज से 1.5-2 किलोमीटर ही दूर था मगर चल क आने के कारण में पहले दिन ही देरी से पहुंची थी।
नोटिस बोर्ड पर अपना नाम तलाश कर ही रही थी के पीछे से एक लड़का बोर्ड की तरफ भागते हुए आया। पता नहीं किस बात पे इतना उत्साहित था। वह मेरे खड़े होने की परवाह किये बगैर ही बोर्ड पे कुछ ढूढ़ने लगा। मैंने मन ही मन अंदाज़ा लगाया की शायद कॉलेज के इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत कुछ कार्य करवा रहे होंगे।
“एक्सक्यूज़ मी, वेयर इस इंडक्शन प्रोग्राम गोइंग ऑन?” मैंने उसी से पूछ लिया।
“यहाँ से सीढ़ियां उतर के सीधे हॉल में चले जाओ, उस तरफ”, उसने कहा। “बाय द वे, मेरा नाम अभिनव है, सेम क्लास!”
“हाय, मेरा नाम स्मृति है।” मैंने जवाब में कहा।
“नाइस नेम, चलो हॉल ही में चलते है।” यह कहते हुए वो हॉल की तरफ मुड़ गया।
आप कह सकते है की वह कॉलेज में मेरा पहला दोस्त बना था। पर पहले पहल तो हम सिर्फ हेलो- हाय वाले क्लासमेट ही थे, फिर एक दिन क्लास की सीढयों पे बैठे – बैठे एक क्लासमेट ने Orkut के बारे में सभी को बताया। तुरंत ही सब लोगों ने अपने- अपने लैपटॉप से इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना डाला। सोशल नेटवर्किंग का चलन बहुत नया था उन दिनों। और आज देखो तो लोग एक दूसरे से मिलकर या फ़ोन पर कितना कम बात करते हैं।
खैर उस दिन शाम को अपने रूम पहुंचने के बाद, मैंने अपना कॉलेज का ख़तम किया ही थे की Orkut पे एक नया फ्रेंड रिक्वेस्ट दिखाई दिआ।
अभिनव का था। मैंने बिना किसी शक और शुवा के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।
ऐसे मैं और वो ऑफिशियली दोस्त बन गए। हा हा हा !
फिर वो दौर आया जब सभी दोस्त मिलकर खाने पे जाते, पास के शहर में घूमने जाते और कॉलेज के प्रोग्राम में खूब धूम मचाते। इन सब क बीच अभिनव कब ‘अभी’ बन गया मालूम ही नहीं पड़ा। वो होता है ना की दोस्तों की मंडली में करीबी दोस्त साफ़ होते जाते है। वैसा ही मेरे और अभी के साथ भी हुआ।
वक्त तेज़ी से बीत रहा था, और वो दिन भी आया जब सभी को समर इंटर्नशिप के लिए जाना था। कुछ लोगों को उसी शहर में मौका मिल गया पर बाकियों को अपने शहर लौटना पड़ा। अभिनव को भी अपने शहर जाना पड़ा। इसी दौरान हमे ये एहसास हुआ कि हम दोस्त से कुछ बड़ के ho गए थे।
अभी के लौटने के बाद सब कुछ बदल गया था। सब कुछ नया हो गया था। वो एहसास, साथ रहना, बातें करना और वो पहला तोफा जो वो मेरे लिए अपने शहर से लेके आया था। हाए ए ए !
प्यार के वो दिन भी कितने सुहाने होते है ना? आप सातवें आसमान पे होते हो। वो कसमें, वो वादे, सभी सच्चे लगते है। उस इंसान पे आप कितना विश्वास करने लगते है, अपना सब कुछ मानने लगते है। इतना ही नहीं आप अपनी ज़िन्दगी उनके बिना सोच भी नहीं पाते है।
वो पल एक सुहानी सांझ की तरह लगते है जिससे आप कभी नहीं ख़तम होने देना चाहते हैं पर>>>
पर नियति तो यह ही है कि शाम कितनी ही हसीन क्यों ना हो उससे ढलना तोह पड़ता है। कुछ रिश्तों कि नियति में भी शाम hi कि तरह ढलना तय होता है।
दूसरे साल, कॉलेज में हमारे से नीचे जूनियर बैच आ गए। हम सब दोस्तों का ध्यान भी पढ़ाई और नौकरी की कोशिश में लग गया। पर अभिनव का कहना इस बारे में कुछ अलग ही था। जब भी main उसे से नौकरी और प्लेसमेंट की तैयारी की बात करती तो झुंझला जाता और कहता –
“अरे तुम लोग कैसे हो पूरे समय बस इसी चीज़ की बात करते हो। मम्मी- पापा भी यहि कहते रहते है, शायद में ही इस दुनिया से अलग हूँ।” >>> और देखो तो क्या हुआ, जैसे ही वो नौकरी में लगा तो आज तक उसे कोई रोक नहीं पाया। अच्छा भी है।
मगर क्या विरोधाभास है ना, आज देखो तो वो पूरी क्लास में से सबसे कामयाब लोगों में से एक है। खुश हु मैं उसके लिए!
खेर, वो दिन भी आया जब मेरी नौकरी अपने शहर में लग गयी। इसके मतलब साफ़ था, मुझे जाना था।
मेरे जाने का दिन भी आ गया और फिर भी अभिनव मुझे ना जाने के लिए कहता रहा। परिवार का दबाव और अच्छे करियर बनाने की चाह मुझे अभिनव से दूर जाने से रोक नहीं पायी। आज भी वो दिन मेरी आखों के सामने एकदम ताज़ा है। अभिनव कथई रंग का जैकेट और जीन्स पहने हुए था अपनी बाइक के पास खड़ा था, जब बस चली थी तो मैंने पलट – पलट कर उसे देखा था। वो रुआंसा गया था। मन के अंदर ऐसा लग रहा था की मेरा कुछ हिस्सा इस शहर में ही छूट रहा था magar जाना तो था।
उस वक्त मुझे मानो पूरा विश्वास था की कुछ महीनों या साल भर की दूरी हमारे रिश्ते को खराब नहीं कर पायेगी। शादी क्या होती है तब मैं नहीं समझती थी अच्छे से, पर मन ही मन में इस शब्द को मैं अभिनव से जोड़ कर देखती थी।
मेरी नौकरी अपने शहर में शुरू हुई और वो भी अपने काम में व्यस्त होता चला गया। मैं अपने मम्मी-पापा के साथ रहती थी तो अभिनव और मेरे बीच बातें भी इतनी नहीं हो पाती थी। इसी तरह कुछ महीने बीत गए। एक दिन ऑफिस से लौटने के बाद शाम की चाय का प्याला मेरे हाथ में देते हुए मम्मी ने शादी की बात मेरे सामने छेड़ दी।
जब यह बात मैंने रात को अभिनव से फ़ोन पे बताई तो उसका जवाब बड़ा ठंडा सा था। एक लड़की की चिंता काश लड़के समझ पाते! काश!
शादी की बात पे उसका जवाब साफ़ था। “थोड़े साल नौकरी कर लूँ फिर ही शादी करूँगा”, उसने कहा था मुझसे।
ये दूरियां कितनी शंकाये साथ लाती है। मैं सोच में पड़ गयी कहीं अभिनव मुझे धोखा तो नहीं देगा? क्या उसके लिए रुकना सही रहेगा? क्या मुझे उसकी बात समझ कर उसे वक्त देना चहिये? क्या वो मुझसे सच में शादी करना चाहता है भी या नहीं? क्या वो मुझे सही में इतना प्यार करता है भी या नहीं? क्या मुझमें वो उसका जीवनसाथी नहीं देखता?
इतने सारे सवाल जिनसे मुझे अकेले ही झूझना था। महत्वपूर्ण यह था की मेरा विश्वासअभिनव के ऊपर से उसके ठन्डे जवाब के बाद डगमगा गया था। इसी बीच मेरी शादी तय करदी गयी। मम्मी- पापा ने मुझसे पूछा भी था की अगर मुझे कोई लड़का पसंद हो तो मैं बताऊँ। मगर मैं बताती भी तो क्या, क्युकी अभिनव ने humare रिश्ते की बात अपने परिवार वालों से करने से भी मन कर दिया था।
मैंने मम्मी- पापा द्वारा लाये हुए रिश्ते क लिए हामी भर दी और कुछ दिन बाद मेरी शादी भी हो गयी।
मगर आज भी कुछ सवाल हाथ में चुभी फांस की तरह मुझे चुभते है। क्या सच में वो मुझसे प्यार करता था भी या नहीं? क्या अगर में उसके लिए रुक जाती तोह वो मुझसे शादी करता?
वो वक्त आज मानों जैसे कोई बीता हुआ समय नहीं बल्कि कोई दूसरा जन्म या फिर किसी दूसरी दुनिया में घटित हुआ वाक्या लगता है। और अभिनव मुझे एक टाइम-ट्रैवलर जैसा लगता है जो किसी और दौर से मेरे जीवन में आया कुछ अनमोल पल ले कर आया और फिर मुझे अपनी यादों के साथ छोड़ गया।
वैलेंटाइन’स डे नज़दीक होने के वजह से प्यार और विरह के गीत और ग़ज़लें, रेडियो पे खूब बजाये जा रहे थे। और मेहदी हसन की जब वो सुप्रसिद्ध ग़ज़ल – “रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ>>” चलायी गयी तभी मेरी नज़र घड़ी से जा टकराईं, दोपहर के 1.30 बज चुके थे। खाना तोह मैंने इन यादों के फ्लैशबैक के साथ- साथ ही बना लिया था पर इस गीत की वो पंक्तियाँ एक ग़हरी टीस मन में ले aaye और आंसू जो अब तक मेरी आँखें तर कर ही चुके थे वो चलके बिना रह नहीं पाए मानो मन को मरहम लगाने चले थे।
“<<<< कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मोहब्बत का भरम रख
तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिये आ
रंजिश ही सही…
माना के मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिए आ
रंजिश ही सही.
पहले से मरासिम ना सही फिर भी कभी तो
रस्म-ओ-रहे दुनिया ही निभाने के लिये आ
रंजिश ही सही…
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से खफा है तो ज़माने के लिये आ
रंजिश ही सही...>>> “
Read the first story in Smriti Bioscope group collection here Ghar.
——————————————————————————————————————–
P.S. This is a Hindi fiction short story. Any resemblance to any person living or dead should be thought to be purely a coincidence. Image for creative depiction only. Image Source: BollySpice.com

This post is written for #StorytellersBlogHop FEB 2021 by Ujjwal (https://mywordsmywisdom.com/) & MeenalSonal ( https://www.auraofthoughts.com/ ).
कभी कभी बीती यादें इतनी पक्की होती हैं की हमें पत आही नहीं चलता है सुर वो हमारी यदूँ का एक अहम हिस्सा बन जाती हैं। कॉलेज कि दिनों की बात ही कुछ और होती हैं। वो दिन भुलाए नहीं भूलते।
Beautiful, intense story of Abhinav and Smriti, feels like everything just happened to the next door may be in college or in colony, but definitely a love story that left behind with so many questions unanswered!!! Very Well written.
After a long I read Something different in Hindi again. You have great story writing skills and when you ended the story with my favourite Ranjish hi sahi, the complete feel got changed. Thank you for writing this piece.
After a long I read Something different in Hindi again. You have great story writing skills and when you ended the story with my favourite Ranjish hi sahi, the complete feel got changed. Thank you for writing this piece and making my Sunday read’s interesting
वाह! वेलेंटाइन डे पर एक प्रेम कहानी पढ़ कर अच्छा लगा। ऐसे कई लम्हे आते हैं ज़िन्दगी में जब वह हसीन मोड़ नजर आता है पर किसी की मंज़िल कहां है, कोई नहीं जानता!
Nice story of a young girl and yes you have brought her memories in a very nice way, new city, new college, new life and a sort of freedom well-written story.
Such a simple yet poignant tale. Something i related to a lot. As we grow so many relations are left so many new ones formed. Some questions remain unanswered. Loved it totally
Deepika Sharma
You are an excellent writer Judy. Loved reading every part of this narration. Craving for more.
After a long time I have read such a touching story in Hindi. Vo college ka pehla pyar aur uski yaaden. Great work.
Orkut… thoes were the days when SM and online shopping were not very common. Nice story.
Nice to have you on the Blog hop.
Loved the way you had narrated the whole scene. I had felt I had seen a romantic movie with two amazing love birds, Abhinav and smriti. yes, old memories brings back so many beautiful past incidences and this story has done the same with most beautiful way.
Touching story with details.
How time has gone by, but the feelings haven’t changed. She even remembers the colour of his clothes!
Abhinav appeared like a time-traveller to her.
Valid questions of Smriti- would he have married her a few years down the line?
Meaningful lyrics.
बड़ी ही प्यारी सी स्टोरी, हम सब ने कही ना कही ऐसी कहानियाँ अपने आस पास देखी है और ख़ुद भी जी है।।हाए वो orkut का ज़माना अब तो इतना कुछ आ गया है की लोग मिलकर बात करना मानो भूल ही गए है ।
Maybe Abhinav was a time traveller else she would have found him on current social media. The story line and the way you conveyed emotions in it are brilliant.
Beautiful and realistic. Smriti and Abhinav’s unspoken words said so much. Some small things can trigger our memory and take us down the memory lane.
Such a beautiful story full of love. I thoroughly enjoyed your narration!
कितनी सुन्दर कहानी गढ़ी है आपने, प्रेम, विरह और कॉलेज रोमांस से ओत प्रोत। पढ़ के जवान दिल के
किस्से ताज़ा तरीन हो गए। सच में पहला प्यार भुलाये नहीं भूलता , चाहे समय की कितनी ही धूल जमी हो उसपर, एक छोटा क्षीण लम्हा भी उसको गेहराई तक उकेर देता है। और साथ ही हमारे अंदर के दबे एहसासों को हवा देता है।
Very intense storry between Smriti and Abhinav. Loved your narration style.
bahut hi sundar likha hai, such a beautiful story
Orkut seems so long gone and now forgotten. Loved your narrative and the romantic tale of Abhinav and Smriti. Very well written.
Beautiful narration of the story. I liked the way you narrated the complete story. Thanks for sharing this.
A lovely write up which is very realatable and I loved the way it was described . So many questions that never get answered and yet life moves on … Lovely take on the prompt !
There are so many love stories that don’t lead to marriage yet have fond memories attached to them. Better than concentrating on our today than dwelling on the what ifs. This was beautifully written, you should write in Hindi more.
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से खफा है तो ज़माने के लिये आ
रंजिश ही सही…. beautiful poetry and heartfelt post. I was lost in thoughts for sometime thats why it took me long to comment.. Emotions ubhar k aayi h is post mein.
Aww.. hugs to you. I will give the credit to bring out those emotions from within you.. 1 % to my story as well.
after a long time I read a hindi based story.. so beautifully written felt like a bollywood plot so sweet and adorable. there are so many questions which never get answered and yet life moves on and gives you direction
Simple yet beautiful tale. Not all love stories have a happy journey.
PS: Ranjish hi Sahi is one of my favorite songs.
One of my favorites too.
Wow beautifully written. I don’t remember the last time I read something written so nicely in Hindi.
We have to be happy with whatever we have but yes we always think about what It could have been IF highschool sweethearts became our husbands…
This is the reality. I liked that You made this fiction story true to life. Lovely story about Abhinav & Smriti.
Good to see that you’re trying your hand at Hindi fiction. I like stories like these about unrequited love 🙂
I really like the way you narrated the whole story. This is a great love story.
Reading a Hindi blog after a long time. I wish more of these and regional blogs have to come up. Thanks for this. Very well written.
what a lovely story. beautifully imagined and written and brought out the poignancy of a love story that almost was.
Sweet love story, it’s more of a puppy love and pahle pyaar ki khusboo hamesha saath rahti hai. Nice write up.
I am not very comfortable reading Hindi but I tried my best. I must compliment you on the sensitive handling of this subject.
Very beautiful story. I feel if she waited and i doubt ,he will marry her. She has taken right decision to move on.
Beautiful emotions and pure, selfless love depicted through your words. Loved the read.
Wow, what an endearing love story. Loved reading this Hindi story, which directly touches your heart. The pur love of Smriti and Abhinav, and its connection to the song are all so beautifully weaved. Loved it
Beautiful expressed of the story. Loved the romantic tale of Abhinav and Smriti. Abhinav appeared like a time-traveller to her.
Loved the beautiful tale of Abhinav and Smriti… a great read and after a long long time I read a story in hindi which was so amazing. Loved the way u have narrated the story.
What a beautiful story. I could visualise Smriti and Abhinav as someone I know closely. Many times life happens in the way we least expect it to happen. I am getting so memories of yesteryears after reading this amazing story.
जितनी खूबसूरत कहानी है उसे आपने उतनी ही खूबसूरती से अपने शब्दों में पिरोया है… मैंने अपने आप को पत्रों के साथ बहता पाया…
बहुत आनंद आया… 😊💕
This beautiful love story of Abhinav and Smriti is so good to read, looks like happening in front of me.!!
this could be fiction, but i know a story that went exactly the same way 🙂 such a relatable story. touched my heart deeply!
Judy, you are a muti-talented person my friend. Love this beautiful story filled with emotions and very realistic.
Nicely narrated! Glad to connect with you once again, through this blog hop.
A beautiful story narrated dear. Collage days romance is so unique and special in it’s own ways. After a long tme read something in hindi and loved it.
It’s nice to see the small girl recalling her memories in so good way after a long time I have read so beautiful writing in hindi thank you for sharing
Such a beautiful love story written in hindi. The choice of words is good.
I haven’t read a blog in Hindi for a long time. It’s such a pleasure. The language and simplicity of rhe story is so refreshing. I guess we bring out the emotions best in our native language.
I’m not so good in Hindi language though I can say it’s a nice story. You’ve a good writing skill.
Lovely! Am sure we all can relate to it. Love the way you have used Hindi and shaayari.
Beautiful expressed of the story. Loved the romantic tale of Abhinav and Smriti. Abhinav appeared like a time-traveller to her.
Such a nice way if story telling. Simple yet intense. Characters very known to us, still so much to know. Awesome.
Beautifully written and so refreshing to read a hindi one after many years years. Such a relatable story
I am a sucker of love stories sweetie, it is a pleasure reading you in HIndi, so loved this one.
Bahut khubsurat likha hai… Loved reading each word and how the lovers couldnt be united for some unknown reasons.
Very well narrated .. Reading to these old age classic love stories take us back to the 90’s era.. And thanks for keeping a realistic ending
Love is in the air. Its a beautiful piece from start to end. It obviously shows the depth of love especially with this line शाम से आँख मे नमी से है, आज फिर आप की कमी सी है.
Lovely to read this again as it brings out the poignancy of this story. It could be happening in any lane of the world and dreams which will take unexpected turne coz of life.